
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी आने वाली फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) में जोरदार एक्शन करती नजर आयेंगी।
करण जौहर (Karan Johar) के प्रोडक्शल हाउस धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) के तले फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) बनायी जा रही है। फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) का निर्देशन वासन बाला कर रहे हैं। आलिया इस फिल्म से बतौर सह-निर्माता भी जुड़ी हैं। फिल्म जिगरा की शूटिंग अक्टूबर में शुरू हुई थी जो इन दिनों मुंबई में जारी है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
आलिया इस फिल्म के लिए एक्शन ट्रेनिंग लेती हैं। इस फिल्म में आलिया अपने भाई की रक्षा करती नजर आएंगी। जिगरा में आलिया के भाई के रोल में वेदांग रैना हैं।
बताया जा रहा कि फिल्म जिगरा में आलिया का एक्शन रियलिस्टिक लगे इसके उन्होंने शूटिंग से पहले काफी बास्केटबॉल खेला है। इस फिल्म को वासन बाला बना रहें हैं। ‘जिगरा’ (Jigra) 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।