
कार को ओवरटेक करने पर हुआ था विवाद
खतौली,(Shah Times)। रविवार देर शाम सरकारी एंबुलेंस के चालक परिचालक द्वारा कार को ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद के बाद एंबुलेंस के चालक ने कार सवार युवक से लाठी डंडों से जमकर मारपीट की, इसके बाद जब घायल युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपना उपचार कराने पहुंचा तो आरोप हैं एंबुलेंस के चालक परिचालक ने घायल युवक से अस्पताल में भी मारपीट की, और उस पर धार धार हथियार से वार कर युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल में मौजूद चिकत्साको ने दोनो पक्षों को अलग किया, वही घायल युवक ने सरकारी एंबुलेंस के चालको की इस दबांगी की शिकायत कोतवाली पुलिस से की, पुलिस पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
आशु पुत्र जान मोहम्मद निवासी गांव आदमपुर शाहपुर बसी रविवार देर शाम किसी काम से पिकअप गाड़ी में सवार होकर खतौली आया था। इस दौरान जैसे ही आशु जीटी रोड पर पिकेट स्कूल के सामने पहुंचा तो 108 सरकारी एंबुलेंस को साइड से ओवरटेक करने के बाद एंबुलेंस चालक और परिचालक आग बबूला हो गए जिसके बाद चालक ने आशु की पिकअप गाड़ी रुकवाकर उसके साथ जमकर गाली गलौज और मारपीट की, जिसमे आशु घायल हो गया। वही बीच रोड पर मारपीट की घटना से लोगो में अफरा तफरी का माहौल बन गया। दोनो पक्षों को समझाकर अलग करने के बाद घायल युवक आशु को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहा आशु अपना उपचार करा ही रहा था। तभी एंबुलेंस चालक और परिचालक अस्पताल में पहुंचे और घायल आशु से वहा भी मारपीट शुरू कर दी।
आशु के सिर में किसी धार धार हथियार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसी तरह अस्पताल में मौजूद चिकत्सकों दोनो पक्षों को अलग किया। सरकारी एंबुलेंस के चालको की दबंगी से हर कोई हैरान था। घायल युवक आशु ने एंबुलेंस चालक और परिचालक के खिलाफ पुलिस को शिकायत देकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही युवक के साथ मारपीट की सूचना मिलने उसके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। और एंबुलेंस चालक की दबंगी की शिकायत सीएममो से करने की बात कही है।