आठ सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर सड़कों पर उतरी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

नगर के गांधी पार्क में धरना देकर निकाला विरोध जुलूस,जल्द मांगों का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

नसीम अहमद

शाह टाइम्स। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में मानदेय बढोत्तरी समेत अन्य मांगों के निराकरण को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां सड़क पर उतर गई है। बुधवार को आंगनबाड़ी संगठन के बैनर तले कार्यकत्रियों ने सरकार के खिलाफ गांधी पार्क में धरना देकर विरोध जुलूस निकाला। इस दौरान शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी मांगों का निराकरण की मांग उठा रही है। लेकिन लगातार शासन प्रशासन उनकी मांगों को अनदेखा कर रहा है। जिससे कार्यकत्रियों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने 18 हजार मानदेय देने, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवानिवृत होने पर 10 लाख की धनराशि दिए जाने, सेवानिवृत्ति की आयु 60 की जगह 62 साल किये जाने, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गोल्डन कार्ड जारी किए जाने, कार्य के लिए मोबाइल फोन उपलब्ध कराने, यात्रा भत्ता और ढुलान छह महीने के अंतर्गत उपलब्ध कराने समेत केंद्रों का मासिक किराये का समय पर भुगतान करने आदि मांगों को रखा।

इधर, क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी ने भी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के धरने को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर कार्यकत्रियों की मांगों को उठाया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष रजनी बगड़वाल, उपाध्यक्ष मनोरमा बनौला, ब्लॉक अध्यक्ष लीला पांडे, सुषमा, बीना जोशी, दीपा देवी, कमला जोशी, कमला कार्की, कमला भट्ट, शांति साह, माया भट्ट समेत बड़ी संख्या में कार्यकत्रियां मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here