बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ स्टारर “गणपथ“ का पहला गाना हम आए हैं रिलीज
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) की आने वाली फिल्म ‘गणपथ’ (Ganapath) का पहला गाना हम आए हैं रिलीज हो गया है।
पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘गणपथ’ (Ganapath) में टाइगर श्राफ (Tiger shroff) के साथ कृति सेनन (Kriti Sanon) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मुख्य भूमिका है।इस फिल्म का पहला गाना ‘हम आए हैं’ (Hum Aaye Hain) रिलीज हो गया है। यह गाना पार्टी सॉन्ग है, इस गाने में टाइगर श्रॉफ (Tiger shroff) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की सिज़लिंग केमिस्ट्री और शानदार डांस मूव्स, अट्रेक्टिव चेन हुक-स्टेप ने लोगों का दिल जीत लिया है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया (social media) पर इस गाने पर रिल्स भी बननी शुरू हो गई।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
गुड कंपनी के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और विकास बहल द्वारा निर्देशित गणपथ का निर्माण (vashu bhagnani), जैकी भगनानी (jackky bhagnani), दीपशिखा देशमुख (Deepshikha Deshmukh) और विकास बहल (Vikas Bahl) ने किया है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को (Hindi), तमिल (Tamil), तेलुगु (Telugu), मलयालम (Malayalam) और कन्नड़ (Kannada) में रिलीज होगी।