
भारत ने आखिरी बार एशिया कप का खिताब 2018 में जीता था
कोलंबो। रविवार को कोलंबो (Colombo) में धूप भरे आसमान के नीचे भारत (India) के खिलाफ एशिया कप के फाइनल (Asia Cup Final) मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज के अहम मुकाबले में भारत ने चोटिल अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है, जबकि श्रीलंका ने हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बाहर हुए महेश थीकशाना की जगह दुशान हेमंता को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
कोलंबो (Colombo) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को सही ठहराते हुए श्रीलंकाई कप्तान दासन शानका ने कहा, ‘पिच अच्छी दिख रही है लेकिन यहां गेंद अक्सर टर्न होती है। हमारी टीम के युवा खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं अपनी टीम के अब तक के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। आज हमारी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया हैं थेक्शन नहीं चल रहा है। उनकी जगह दुशान हेमंता खेल रहे हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हमने भी पहले बल्लेबाजी की। पिछले मैच में भी हमने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की थी और लक्ष्य के काफी करीब पहुंचे थे। आज हमारे पास बहुत अच्छा मौका है. आइये आक्रामक क्रिकेट खेलें और जितनी जल्दी हो सके विपक्षी टीम को आउट करें। “230-240 से ऊपर का कोई भी स्कोर इस पिच पर काफी अच्छा है।”
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
आज नई पिच का इस्तेमाल किया जाएगा। कोलंबो का इतिहास है कि यहां गेंद बहुत घूमती है। आज की पिच पर घास भी बहुत कम हैं शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है लेकिन बाद में स्पिनर हावी हो जाएंगे।
गौरतलब है कि भारत ने आखिरी बार एशिया कप (Asia Cup) का खिताब 2018 में जीता था। भारत ने अब तक सात बार एशिया कप (Asia Cup) का खिताब जीता है जबकि श्रीलंका (Sri Lanka) ने छह बार खिताब जीता है।
टीमे इस प्रकार हैं: भारत :- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका: पथिम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डीसिल्वा, दसून शानका, दुनिथ वेल्लालगे, दुशान हेमंता, प्रमोद मदुशन, मथीसा पथिराना।