
गुवाहाटी में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी को अखिल असम युवा यादव महासभा और समाजसेवी कन्हैया जायसवाल ने सम्मानित किया। हिंदी भाषी समाज की समस्याओं और जल शक्ति योजनाओं की प्रगति पर हुई विस्तार से चर्चा।
गुवाहाटी (Shah Times)। केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी का गुवाहाटी आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अखिल असम युवा यादव महासभा एवं युवा समाजसेवी कन्हैया जायसवाल द्वारा उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह के दौरान कन्हैया जायसवाल ने असम में हिंदी भाषी समाज की सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक चुनौतियों को लेकर मंत्री से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने असम के हिंदी भाषी समुदाय की समस्याओं को उजागर करते हुए कहा कि इन मुद्दों का समाधान केंद्र सरकार की प्राथमिकता में शामिल किया जाना चाहिए।
कन्हैया जायसवाल ने जताई चिंता:
जायसवाल ने असम की वर्तमान राजनीतिक स्थिति, जल शक्ति मंत्रालय की योजनाओं की प्रगति, और उनके बेहतर क्रियान्वयन की आवश्यकता पर भी मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने आग्रह किया कि विकास की योजनाओं में हर समुदाय की समान भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए, ताकि राज्य का समग्र विकास संभव हो सके।
मंत्री डॉ. राजभूषण का आश्वासन:
डॉ. चौधरी ने समाजसेवी कन्हैया जायसवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार असम के विकास के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि हिंदी भाषी समाज समेत सभी समुदायों की चिंताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
कामख्या मंदिर दर्शन:
अपने दौरे के दौरान मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने प्रसिद्ध कामख्या मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश की सुख-शांति की कामना की।
#AssamNews #राजभूषणचौधरी #HindiSpeakingCommunity #JalShaktiMinistry #KanhaiyaJaiswal #कामख्या_मंदिर #असम_विकास #ShahTimes