Balasore Train Accident : इंडियन रेलवे के बदतरीन हादसों में से एक

नई दिल्ली,(Asif Khan)। इंडियन रेलवे (Indian Railway ) के बदतरीन हादसों में ओडिशा का बालासोर ट्रेन हादसा (Balasore Train Accident ) भी शामिल हो गया है, जुमे को हुए भयानक ट्रेन हादसे में 288 पैसेंजर की मौत हो गई है, वहीं 900 से ज़्यादा जख्मी हुए।

ताजा तरीन डाटा के मुताबिक यह इंडियन रेलवे की हिस्ट्री में तीसरी सबसे भयानक ट्रेन एक्सीडेंट है. सन 2000 के बाद पहला बड़ा एक्सीडेंट है, जिसमें मरने वालों की तादाद 250 से पार कर गई है।

जानिए इंडियन रेलवे एक्सीडेंट की हिस्ट्री

23 दिसंबर, 1964 : पंबन-धनुस्कोडी पैसेंजर ट्रेन रामेश्वरम चक्रवात में बह गई, जिससे उसमें सवार 126 से ज़्यादा यात्रियों की मौत हो गई।

6 जून, 1981 : बिहार में देश की सबसे भयानक ट्रेन एक्सीडेंट हुआ. पुल पार करते वक्त एक ट्रेन बागमती नदी में गिर गई, जिससे उसमें सवार 750 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई थी।

20 अगस्त, 1995 : उत्तर प्रदेश में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस फिरोजाबाद के पास खड़ी कालिंदी एक्सप्रेस से टकरा गई. हादसे में लगभग 305 यात्री मारे गए थे।

2 अगस्त, 1999 : ब्रह्मपुत्र मेल उत्तर सीमांत रेलवे के कटिहार डिवीजन के गैसल स्टेशन पर खड़ी अवध असम एक्सप्रेस से टकरा गई. इस हादसे में 285 से अधिक यात्री मारे गए थे और 300 से अधिक हो गए थे.

26 नवंबर, 1998 : पंजाब के खन्ना में जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस, फ्रंटियर गोल्डन टेंपल मेल के पटरी से उतरे तीन डिब्बों से टकरा गई, जिससे 212 यात्रियों की मौत हो गई.

28 मई, 2010 : मुंबई जा रही जनेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन पश्चिम बंगाल में झारग्राम के पास पटरी से उतर गई और फिर एक मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में 148 यात्रियों की मौत हो गई।

20 नवंबर, 2016 : उत्तर प्रदेश में कानपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर पुखरायां में इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में 152 यात्रियों की मौत हो गई और 260 अन्य ज़ख्मी हो गए।

9 सितंबर, 2002 : हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस बिहार के रफीगंज में धावे नदी पर एक पुल के ऊपर पटरी से उतर गई, जिससे उसमें सवार 140 से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई।

2 जून 2023 : शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे ओडिशा के बालेश्वर के पास पटरी से उतरकर अपोजिट ट्रेक पर गिर गए थे, जिससे कुछ वक्त बाद अपोजिट डायरेक्शन से आ रही यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन जा टकराई, जिसके उसके 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें से कुछ तीसरे ट्रेक पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराए. हादसे में खबर लिखे जाने तक 288 यात्रियों की मौत की बात कही जा रही है, वहीं 900 से ज्यादा यात्री जख्मी बताए गए हैं।

National, Odisha,Balasore Train Accident , Indian Railway, Indian History, shah Times

BalasoreTrainAccident

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here