
बरेली किड्स सुपर स्टार फैशन शो में ओजस्वी और रेयांशी के सर सजा विजेता का ताज।
बरेली, (Shah Times)। फन सिटी हवेली में बरेली किड्स सुपर स्टार फैशन शो आयोजित हुआ जिसमें सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक परफार्मेंस दीं। जिसे देखकर जज और आडियंस भी हैरान रह गए। इंट्रोडक्शन राउंड, टैलेंट हंट राउंड, रैंप वाक राउंड में बच्चों ने वास्तव में कमाल कर दिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेयर डॉ उमेश गौतम, अधीर सक्सेना और एम एल ए डा.अरून सक्सेना रहें। सभी अतिथियों को कार्यक्रम आर्गेनाइजर मोनिका शर्मा और आकाश राजू सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंट किए।

कार्यक्रम की मुख्य जज डॉ दीक्षा सक्सेना ने बताया कि सभी बच्चे इतने टैलिंटिड थे कि परिणाम निकालना बहुत ही कठिन रहा हम सभी के लिए। जज मनीषा आहुजा और रूपाली गुप्ता ने मोनिका शर्मा और आकाश राजू सिंह को इतना अच्छा कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी। जज अमिता अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए जिससे बच्चों का मनोबल बढ़े।

जूनियर वर्ग में ओजस्वी ओवर आल विनर जबकि वैशनवी विजेता रहीं। सीनियर ग्रुप में रेयांशी और आशी के सर ताज सजा। कार्यक्रम का कुशल संचालन अभय भटनागर ने किया।
