दिल्ली चुनाव से पहले सीएम अतिशी का बीजेपी पर बड़ा हमला, एक बड़े घोचाले की जताई आशंका

नई दिल्ली (Shah Times): दिल्ली में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं सीएम आतिशी और बीजेपी के बीच तल्खी बढ़ती जा रही है। आज फिर से दिल्ली की सीएम अतिशी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है।

अतिशी ने किया यह दावा

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव में बड़े घोटाले का दावा किया है। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में घोटाला हो रहा है। नईदिल्ली विधानसभा सीट पर बड़ा खेल हो रहा है। गलत तरीके से वोट काटने की साजिश हो रही है।

घोटाले की जताई है आशंका

सीएम आतिशी ने कहा कि जब हमने समीक्षा की तो पता चला कि एक बड़ा घोटाला हो रहा है। जब चुनाव आयोग की ओर से बीएलओ घर-घर जा रहे थे। तो उन्होंने वोटर्स को शिफ्ट क्यू नहीं किया। इससे साफ जाहिर होता है कि वोट काटने को लेकर एक बड़ा घोटाला चल रहा है। 10 फीसदी वोटर्स को जोड़ा गया है जबकि पांच फीसदी वोट काटे गए हैं। यह एक षड्यंत्र चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here