भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहाईं से ओलंपिक में लगाई जा रही हैं बड़ी-बड़ी उम्मीदें

लवलीना बोरगोहाईं पेरिस 2024 बॉक्सिंग टूर्नामेंट में ओलंपिक खेलों में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज़ बनकर इतिहास रचने की कोशिश करेंगी।

~Tanu

(शाह टाइम्स)। पेरिस ओलंपिक में रविवार यानी की 4 अगस्त को बॉक्सिंग के 75 किलो वर्ग में भारत की लवलीना बोरगोहाईं का मुक़ाबला चीन की ली कियान से होना है।

आपको बता दें कि यह मुक़ाबला दोपहर 3 बजे के बाद शुरू हो चुका हैं।

साथ ही अगर लवलीना इस क्वार्टरफ़ाइनल मुक़ाबले को जीतने में क़ामयाब होती हैं तो वो सेमीफ़ाइनल में पहुँच जाएंगीं। जिसके बाद सेमीफ़ाइल में पहुँचने पर उनका कांस्य पदक पक्का हो जाएगा।

आपको बता दें कि असम के गोलाघाट में रहने वाले लवलीना के पिता टिकने बोरगोहाईं ने रविवार को होने वाले मैच से पहले समाचार एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान कहा कि, “आज मेडल के लिए खेल शुरू होने वाले है और ये उसके लिए अहम हैं। आगे कहा कि मैं चाहता हूं कि वो अपना 100 फ़ीसदी इस मैच को दे, वो अच्छा खेलेगी तो नतीजा भी अच्छा होगा।”

दरअसल उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि रविवार को लवलीना बोरगोहाईं पेरिस 2024 बॉक्सिंग टूर्नामेंट में ओलंपिक खेलों में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय मुक्केबाज़ बनकर इतिहास रचने की कोशिश करेंगी।

आपको बता दें कि उन्होंने महिलाओं के 69Kg वर्ग में टोक्यो ओलंपिक में साल 2020 में कांस्य पदक जीता था।

दरअसल मौजूदा ओलंपिक खेलों में वरीयता प्राप्त एकमात्र भारतीय मुक्केबाज़ लवलीना ने इस सप्ताह की शुरुआत में नॉर्वे की सुन्निवा हॉफ़स्टेड को 5-0 से हराकर अपनी जीत की शुरुआत की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here