
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा
मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा (Bharatiya Kisan Mazdoor United Morcha) मे किसान व मजदूरों ने सेकड़ो की संख्या मे सदस्यता ग्रहण की
प्रदेश कार्यालय मीनाक्षी चौक पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम (Chaudhary Mohammad Shah Alam) ने संगठन का विस्तार करते हुए पूर्व सभासद शाहिद राजा को महानगर अध्यक्ष के कमान सौंपी मेहरबान सिद्दीकी (Meherban Siddiqui) को महानगर उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोज रानी (Manoj Rani) ने भी सक्रियता दिखाते हुए संजीदा बानो को महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा नियुक्त किया गया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
जिला सलाहकार मोहम्मद इसराइल के नेतृत्व में सैकड़ों किसान व मजदूरों ने जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार का न्याज़ूपुरा में फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया सेंकड़ों की संख्या मे किसान व मजदूरों को संगठन मे सदस्यता ग्रहण करायी ।
जिला अध्यक्ष चौधरी गुलबहार ने किसान व मजदूर को सम्बोधित करते हुए किसानों व मजदूरों की समस्याओं को संगठन की समस्या बताते हुए समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया ओर संगठन में ज्यादा से संख्या मे जुड़कर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद शाह आलम के हाथों को मजबूत बनाने की अपील की।
मीटिंग में मौजूद राष्ट्रीय सचिव चौधरी बिलाल आणती ने सभी को संगठन की ताकत से अवगत कराया और कहा हमारा पूरा संगठन हर मजलूम के साथ हर लड़ाई के लिए हर संभव संघर्ष के लिए मैदान में हैं इस मौके पर सैंकड़ों किसान व् मजदूर मौजूद रहे।