भाजपा ने अपनी ‘वॉशिंग मशीन’ का इस्तेमाल करके, महाराष्ट्र के स्वाभिमान को ठेस पहुँचाने का काम किया
दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जनादेश का अपमान करके महाराष्ट्र के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई है और कांग्रेस कार्यकर्ता उसके इस जनविरोधी कदम का करारा जवाब देगी।
मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा,“भाजपा ने अपनी ‘वॉशिंग मशीन’ का इस्तेमाल करके, महाराष्ट्र के स्वाभिमान को ठेस पहुँचाने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी इस राजनैतिक जालसाज़ी का बराबर जवाब देगी।”
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होंने कहा,“महाराष्ट्र (Maharashtra) की जनता भाजपा द्वारा किए जनादेश पर लगातार हमलों का कड़ा राजनैतिक उत्तर देगी। हमारे नेता और कार्यकर्ता, महाराष्ट्र की जनता को उनको अपनी सरकार वापस दिलाएंगे। हम महाराष्ट्र की जनता के मन में अपनी जगह हमेशा से बनाए हुए हैं। महाराष्ट्र और कांग्रेस के गौरवशाली रिश्ते को हम और मज़बूत करेंगे।”
राहुल गांधी ने कहा,“आज, माननीय कांग्रेस अध्यक्ष, मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक हुई। महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी का गढ़ है और हमारा ध्यान वहां कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने और लोगों की आवाज उठाने पर केंद्रित है। हम मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस जनविरोधी सरकार की हार हो।”