
केंद्रीय मंत्री डॉ.संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान, प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप समेत बड़ी संख्या में भाजपाई शिव चौक पहुंचे
मुजफ्फरनगर,(Shah Times) । भारतीय जनता पार्टी की पहली सूची में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान को लगातार तीसरी बार प्रत्याशी घोषित किए जाने पर भाजपाइयों ने शिव चौक पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी कर शिव चौक का घंटा बजाकर जश्न मनाया।



डॉक्टर संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान, प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ सुधीर सैनी, गौरव स्वरूप समेत बड़ी संख्या में भाजपाई महावीर चौक स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय पर एकत्रित हुए और वहां से शिव चौक पहुंचे। यहां पर डॉ. सुनीता बालियान और कपिल देव अग्रवाल ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
पुजारी ने भगवान शिव की माला पहनाकर उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर जय श्रीराम और हर हर महादेव के नारे लगाए गए। इस अवसर पर शिवचौक पर जमकर आतिशबाजी भी की गई।
कार्यक्रम में भाजपा नेता राजीव गर्ग, अचिन्त मित्तल, शरद शर्मा, रेणु गर्ग, श्री मोहन तायल, कन्हैया शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंचल तोमर, सरिता गौड, रेनू गर्ग समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।