
विधानसभा चुनाव 2023 मतगणना
नई दिल्ली। चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की रविवार को मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा तीन प्रमुख हिंदी भाषी राज्यों मध्य प्रदेश (MP), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और राजस्थान (Rajasthan) में आगे चल रही है वहीं कांग्रेस तेलंगाना (Telangana) में बढ़त बनाये हुए है।
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के आंकड़ों के मुताबिक नवीनतम रुझानों में भाजपा मध्य प्रदेश (MP) में 155 और राजस्थान में 114 सीटों पर आगे है। तेलंगाना (Telangana) में विपक्षी कांग्रेस ने 67 सीटों पर बढ़त बनाए रखी है।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भाजपा जहां 52 सीटों पर आगे चल रही है , वहीं कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कई दौर की गिनती के बाद भाजपा की बढ़त के बाद प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को उनके नेतृत्व का श्रेय दिया और दावा किया कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ अगली सरकार बनाएगी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस बीच वरिष्ठ भाजपा नेता एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Dr Raman Singh) ने राज्य की सत्ता में वापसी का दावा किया है। डॉ सिंह ने ट्वीट किया , “ अंधेरा छंट गया है , सूरज निकल चुका है , कमल खिलने जा रहा है। सभी कार्यकर्ता साथ इस काउंटिंग की प्रक्रिया से जुड़े रहें क्योंकि बहुत जल्दी ‘भाजपा आवत हे।”
दूसरी तरफ राजस्थान (Rajasthan) में हर चुनाव में जनता का रूख कांग्रेस और भाजपा (Congress and BJP) के बीच घूमने का सिलसिला इस बार भी जारी होता नजर आ रहा है।