जिले में दस प्वाइंट बनाकर होगा शांति प्रदर्शनःगौरव टिकैत
सिसौली मासिक पंचायत में बनेगी रणनीति, 17 फरवरी को सिसौली में जुटेगे कई राज्यों के किसान प्रतिनिधि
मुजफ्फरनगर,(नदीम सिद्दीकी) । मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे पंजाब और हरियाणा के किसान आंदोलन का असर पूरी तरह से जनपद में भी नजर आने लगा है। भारतीय किसान यूनियन ने जहां एक तरफ गांधीवादी तरीके से ग्रामीण भारत बंद का ऐलान किया है। वहीं 17 फरवरी को सिसौली में मासिक पंचायत बुलाई गई है जिसमें आस-पास के राज्यों के किसान प्रतिनिध्यिो के साथ मिलकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। अपने अधिकारों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे है। यह किसानो के भविष्य का सवाल है।
उन्होने कहा कि 16 फरवरी को किसानों का लाॅकडाउन है जिसमें किसान गांधीवादी तरीके से खेत खलियान छोड़कर काम बंद रखेगे। इसके अलावा अलग-अलग प्वाइंट पर गांधीवादी तरीके से आंदोलन होगा। उन्होने बताया कि इसके लिए 17 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के किसान प्रतिनिधियो की मासिक पंचायत सिसौली में बुलाई गई है। जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।
जिले में दस प्वाइंट बनाकर होगा शांति प्रदर्शनःगौरव टिकैत
किसानों के मुद्दो को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को बंद का आह्वान किया है। भाकियू युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत ने बताया कि भाकियू कार्यकर्ता जिले में दस प्वाइंट बनाकर शांति के साथ प्रदर्शन करेंगे। उन्होने कहा कि भाकियू कार्यकर्ताओं का मक्सद किसी को नुकसान पहुंचाना नहीं है। बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर जाम लगाने वाले जैसे या अन्य कोई कार्यक्रम ऐसे नहीं होगे। जिससे आम जन को कोई नुकसान पहुंचे उन्होने किसानों से आह्वान किया कि एक दिन खेत खलिहान में काम बंद रख आंदोलन के भागीदार बने।
इन स्थानों पर होगा प्रदर्शन
भाकियू जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि किसान सुबह दस बजे से बारह बजे तक धरना प्रदर्शन करेगे। ब्लाॅक खतौली में नावला कौठी, जानसठ में खतौली तिराहा, मोरना ब्लाॅक में भोपा पुल, चरथावल में नहर पर, पुरकाजी ब्लाॅक में फलौदा कट, शाहपुर ब्लाॅक मुख्यालय पर, बुढ़ाना में बायवाला चौकी व फुगाना, सदर ब्लाॅक में बागोवाली चौराहा, बघरा ब्लाॅक में जागाहेड़ी टाॅल पर शांति के साथ प्रदर्शन किया जाएगा।