दस दिन पूर्व लापता हुए किसान का शव गंग नहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।मृतक के घर शोक की लहर दौड़ गयी है
मुजफ्फरनगर ,(Shah Times) । जिला मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव निरगाजनी निवासी किसान अगम पँवार ट्रैक्टर बोगी द्वारा बीते 16 जनवरी की रात मोरना चीनी मिल में गन्ना डालने गया था।आधी रात को वापस घर लौटते अगम पँवार रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गये थे।17 जनवरी को पुत्र सुंजल पँवार ने भोपा थाने पर पिता अगम पँवार की गुमशुदगी की सूचना दी थी।
18 जनवरी की सुबह सवेरे ग्रामीणों ने बेलडा नहर पुल के पास निरगाजनी मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली नहर में डूबी हुई देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी थी।जिसपर भोपा पुलिस द्वारा हाइड्रा मशीन की मदद से ट्रैक्टर बोगी को बाहर निकलवा कर किसान के परिजनों से उसकी शिनाख्त कराई थी। अगम पँवार के गंग नहर में डूब जाने की आशँका को लेकर 19 जनवरी को मेरठ पी ए सी 44 बी वाहिनी के बाढ़ राहत दल द्वारा मोटर बोट की सहायता से अगम पँवार की गंग नहर में तलाश की गयी थी किन्तु अगम पँवार का कोई पता न चल सका था।
आज शुक्रवार की सुबह सवेरे गंग नहर पर पानी तैरते शव को देख कर ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस द्वारा शव को बाहर निकलवाया शव की शिनाख़्त लापता अगम पँवार के रूप में की गयी। शव की पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी है।