
लंदन। बुधवार को ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इजरायल (Israel) का दौरा किया।अब ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भी इजराइल (Israel) दौरे पर हैं।
ब्रिटिश पीएम ऑफिस के मुताबिक, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) इजराइल (Israel) में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्जोग से मुलाकात करेंगे। वे इजराइल-हमास वार पर विस्तार से चर्चा कर सकते हैं।
अपने इजराइल (Israel) दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने हमास को आईएसआईएस से भी ज्यादा खतरनाक बताते हुए इजराइल की हिमायत की थी।
इसके लिए इजरायल (Israel) पीएम नेतन्याहू ने बाइडेन को धन्यवाद दिया था। अब अगर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भी इजराइल आकर उसके पक्ष में बयान जारी करते हैं तो जाहिर है कि इजराइल की ताकत बढ़ेगी। अगर दुनिया के दो बड़े देश खुलकर इजराइल का समर्थन करते हैं तो अन्य पश्चिमी देश भी उनके साथ जुड़ सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने हाल ही में एक बयान जारी कर हमास के खिलाफ मोर्चा खोला है। सुनक ने कहा, ‘हमास की भयावह हरकतों के बाद कई लोगों की जान चली गई है। हर नागरिक की मौत एक त्रासदी है। इस बयान के बाद से इजराइल की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
ब्रिटिश पीएमओ की ओर से आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया कि इजराइल (Israel) में हुए हमले में अब तक 7 ब्रिटिश नागरिकों की मौत हो गई है, जबकि 9 लोग लापता हैं। ब्रिटिश विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली युद्ध पर चर्चा के लिए अगले तीन दिनों तक तुर्की, मिस्र और कतर का दौरा करेंगे।