
Competition Crack Shah Times
डा. साहिल अर्श को एम.बी.बी.एस (MBBS) में दाखिले के लिए बहुत-बहुत बधाई ! उनके घर में बेहद ख़ुशी का माहौल है बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है
जी हां एक मिसाल है ‘साहिल अर्श’ ऐसा विद्यार्थी जिसने कभी कोई टयूशन और कोचिंग नहीं की| कड़ी मेहनत और सच्ची लगन हमेशा रंग लाती है, इसकी एक जीती-जागती मिसाल है 19 वर्षीय ‘साहिल अर्श’ पुत्र एडवोकेट हाजी इमरान अली मल्हुपुरा मुज़फ्फरनगर जिन्होने प्रथम प्रयास में ही अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (A.M.U.) में दाखिला हासिल किया और 11वी की परीक्षा में 92.4% से पास किया और फिर 12वी की परीक्षा अच्छे नम्बरो से उत्तीर्ण कर 2022 में बी.ए.ल.ल.बी (B.A.L.L.B.) के एंट्रेंस एग्जाम में पास होकर 12 वां स्थान प्राप्त किया|

किन्तु डॉक्टर बनने की बचपन की इच्छा ने फिर से ज़ोर मारा तो साहिल अर्श ने 2023 की नीट (NEET) की तैयारी स्वयं विदआउट ऐनी कोचिंग अपनी मेहनत से स्वयं अपने नोट्स तयार किये और प्रतिदिन 16 घंटे तैयारी की जिसके परिणाम स्वरुप 2023 में ही फिरसे दूसरा कम्पटीशन जो की देश का टफेस्ट एग्जाम है उसमे भी उत्तरीण होकर दिखाया और परिणाम स्वरुप “गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बाड़मेर, राजस्थान” में एम.बी.बी.एस (MBBS) में दाखिला पाया| यह बच्चा एक मिसाल है उन बच्चो के लिए जो किसी कारण वश कोचिंग की सुविधा से महरूम रह जाते है और सोचते है कि बिना महंगे कोचिंग अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा नहीं कर पायेंगे| सच्ची लगन आपको बड़े से बड़ा मकाम भी दिला सकती है|
डा. साहिल अर्श को एम.बी.बी.एस (MBBS) में दाखिले के लिए बहुत-बहुत बधाई ! उनके घर में बेहद ख़ुशी का माहौल है| बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है,उनकी माँ एडवोकेट फिरदोस कोसर त्यागी और भाई सॉफ्टवेयर इंजिनियर अमन अली और बहन शनीला निलोफर अलीग मुस्लिम त्यागी समाज और परिवार का नाम रोशन करने पर बहुत प्रसन्न है|





