
forest guard recruitment shahtimesnews
युवाओं के एक शिष्टमंडल ने देहरादून विधानसभा में वन मंत्री सुबोध उनियाल के पी .आर .ओ. से मुलाकात की है।
चयनित 892 युवाओं को जॉइनिंग न मिलने से उनके सामने असमंजस की स्थिति
टनकपुर/ { ए. एच, सिद्दीकी } । उत्तराखंड वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में चयनित युवाओं को नियुक्ति नहीं मिलने से उनमें गुस्सा पनप रहा है। उन्होंने सरकार से शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की है। इस संबंध में युवाओं के एक शिष्टमंडल ने देहरादून विधानसभा में वन मंत्री सुबोध उनियाल के पी .आर .ओ. से मुलाकात की है।


आक्रोशित युवाओं का कहना है कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती को निकले हुए लगभग 4 साल होने वाले हैं। लेकिन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, और अभिलेख सत्यापन के बाद भी नियुक्ति नहीं दी जा रही है। 892 युवाओं को अभी तक जॉइनिंग नहीं मिल पाने के कारण वह असमंजस की स्थिति में है।
चयनित युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। अब मार्च में आचार संहिता लागू होने के आसार हैं। ऐसे में यदि जल्द जॉइनिंग नहीं मिलती है। तो युवाओं को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
चयनित युवा संजय सिंह, मुकेश जोशी ,मयंक, गौरव, रेनू बिष्ट, माया बोहरा, मनीष पन्त बीरेंद्र सिंह ,बबिता,आनंद ,मुकुल, देवेंद्र,अमित हिमांशु नौटियाल आदि ने सरकार से शीघ्र ज्वाइनिंग देने की मांग की है।







