
नाले से मिला तोप का गोला मचा हड़कंप
मुजफ्फरनगर। नाले के किनारे से बम (गोला) पड़ा मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप और अफरा-तफरी मच गई और पुलिस भी अपने अलर्ट मोड पर आ गई।
इससे पहले कोई अनहोनी होती मुजफ्फरनगर पुलिस (Muzaffarnagar Police) ने बम को अपने अंडर में लेकर महफूज जगह पर रखवा दिया और बम की जांच के लिए मेरठ (Meerut) से बम निरोधक दस्ता (bomb disposal squad) बुलाने के लिए आदेश जारी किए।
नई मंडी थाना प्रभारी बबलू सिंह (Bablu Singh) ने बताया, शाम को किसी व्यक्ति ने खबर दी थी कि सुभाष नगर नाले के पास बम नुमा कोई गोला पड़ा हुआ है। हादसे की संजीदगी को देखते हुए थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा नाले के किनारे गोला पड़ा हुआ था। इसकी जानकारी उन्होंने आला अधिकारियों को दी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इसके बाद पुलिस ने बड़े ही महफूज तरीके से बम के गोले को उठाकर शहर से बाहर एक सेफ जोन में रखवा दिया है। नई मंडी प्रभारी ने गोले का वजन करीब 15 किलो बताया है, जिसके ऊपर मोटी परत चढ़ी हुई है।
एक हफ्ते पहले जेसीबी से नाले की सफाई की गई थी। मुमकिन है उस वक्त बम नाले से बाहर आ गया होगा और उस वक्त किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया होगा। ‘नाले से मिला बम का गोला देखने से तोप का गोला लग रहा है।