
ट्रक ड्राइवर से अभद्र भाषा मामला में मुख्यमंत्री ने डीएम को हटाया
भोपाल । देश भर में पिछले दो दिन में हुई ट्रकों की हड़ताल (Trucks strike) के दौरान एक ट्रक चालक से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) ने शाजापुर जिलाधिकारी (Shajapur DM) को हटाने के निर्देश दिए हैं।
साेशल मीडिया पर कल से इस मामले से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद आज मुख्यमंत्री डॉ यादव (Dr Yadav) ने बड़ा एक्शन लेते हुए शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ यादव (Dr Yadav) ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों की सरकार है। सबके काम का और भाव का भी सम्मान होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम और उनकी सेवा कर रही है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा सरकार में बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं मजदूर परिवार के बेटे हैं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें।
कलेक्टर कन्याल का एक वीडियो कल से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वे एक ट्रक चालक से अभद्र भाषा में बात करते हुए सुनाई दे रहे थे। इस मामले ने कल से राजनीतिक तौर पर भी तूल पकड़ लिया था।