
एआरटीओ प्रशासन अजय मिश्रा व एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा ने शहर कोतवाली, थाना बुढ़ाना, थाना फुगाना, थाना पुरकाजी, थाना जानसठ और नई मंडी थाने में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज कराई है।
मुजफ्फरनगर,( Shah Times)।मतदान के लिए अधिग्रहण किए जाने वाले वाहन स्वामियों को इस बार चालीस प्रतिशत अधिक भुगतान देने के बाद भी वाहनों को प्रशासन के सुपुर्द न करने वाले वाहन स्वामियों के विरुद्ध परिवहन विभाग कानूनी कार्रवाई में जुट गया है।
ऐसे ऐसे 12 वाहन स्वामियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है जो नोटिस मिलने के बाद भी वाहनों को प्रशासन के सुपुर्द करने में आनाकानी कर रहे हैं।
एआरटीओ प्रशासन अजय मिश्रा व एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा ने शहर कोतवाली, थाना बुढ़ाना, थाना फुगाना, थाना पुरकाजी, थाना जानसठ और नई मंडी थाने में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज कराई है। जिन वाहन स्वामियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है उनमें स्कॉर्पियो संख्या UP12 BR- 6363 के स्वामी सलूजा देवी पत्नी रवि राठी निवासी भूराहेड़ी, पिकअप संख्या UP12 CT-2971 के स्वामी नदीम पुत्र दीन मोहम्मद निवासी ग्राम लोई, स्कॉर्पियो संख्या UP 12 BR-2023 के स्वामी खुर्शीद आलम पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम शेरपुर, स्कॉर्पियो संख्या UP 12 A X-0986 के मालिक उमेश त्यागी पुत्र केव प्रसाद निवासी रामपुरी शहर, बुलेरो संख्या UP 12 BR-0157 के मालिक मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद मुर्तजा निवासी ग्राम शेरपुर, अर्टिगा संख्या UP12 BR-6257 के स्वामी अनुज शर्मा पुत्र श्याम शर्मा निवासी नदी रोड गौशाला शहर, अर्टिगा संख्या UP12 BM 4636 के स्वामी अभिनव पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम फुगाना शामिल है। इको संख्या UP12 AW 7740 के मालिक राजीव मित्तल पुत्र वीरेंद्र प्रसाद मित्तल बुढ़ाना, बुलेरो संख्या UP AJ 8292 के स्वामी सुभाष पुत्र रूपचंद नया अलमासपुर, मोटर कैब UP12 BT 4578 राजवीर सिंह पुत्र हरपाल सिंह गांव खेड़की, बुलेरो संख्या UP12 B C 0768 धन प्रकाश गौतम पुत्र मोहर सिंह गांव खेड़की, अर्टिगा संख्या UP12 BS-4187 के स्वामी कमल कुमार पुत्र सुभाष चंद्र पछाला पूर्वी बुढ़ाना के नाम शामिल है।
दरअसल पहले चरण के चुनाव में आगामी 19 अप्रैल को जनपद में वोटिंग होनी है जिसके लिए मतदान कर्मियों सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स कॉलिंग भूतों तक ले जाने और वापस लाने के लिए 16 अप्रैल तक वहां प्रशासन किस उपाधि में देने के नोटिस जारी किए गए थे।