
Dolly Sharma Congress Shah Times
गाजियाबाद,(Shah Times)। कांग्रेस नेता एवं पूर्व लोकसभा उम्मीदवार डॉली शर्मा के खिलाफ प्रापर्टी कब्जाने का केस दर्ज हुआ है। इल्ज़ाम है कि उन्होंने अपनी सास के मकान पर कब्जा कर लिया। जबकि उन्हें पहले से ही इस प्रापर्टी से बेदखल किया जा चुका है।
सूर्य नगर निवासी पुष्पा शर्मा ने 19 फरवरी को थाना लिंक रोड में डॉली शर्मा और 15-20 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके मुताबिक पुष्पा शर्मा अपनी संपत्ति से पुत्रवधु डॉली शर्मा और पुत्र दीपक शर्मा को बेदखल कर चुकी हैं।
इसके बावजूद वे संपत्ति पर कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। पुष्पा शर्मा ने इस संबंध में एक सिविल वाद कोर्ट में डाला था। जिस पर सिविल जज सीनियर डिवीजन ने 5 फरवरी 2024 को आदेश देते हुए डॉली शर्मा और दीपक शर्मा को भवन में हस्तक्षेप करने से निषेधित किया है।
मुकदमे के मुताबिक कोर्ट के आदेश के बावजूद डॉली शर्मा अपने लोगों को लेकर इस मकान में घुस गईं हैं और कब्जा कर लिया है। पीड़ित पुष्पा शर्मा ने कोर्ट के आदेश का पालन कराते हुए पुलिस से मकान खाली करवाने की मांग की है। लिंक रोड थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।