
बेंगलुरु। बेंगलुरु (Bengaluru) उत्तर विभाग के सर्वोत्कृष्ट विद्यालयों में से एक सौंदर्या सेंट्रल स्कूल सिडेदहल्ली में दिनांक 15 अक्टूबर को किया गया है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह समारंभ आज दिनांक अक्टूबर को सिंगापुर (Singapore) में आयोजित पांचवी एशियाई स्कूल टेबल टेनिस चैंपियनशिप (Asian Schools Table Tennis Championship) के कांस्य पदक विजेता रक्षित राजेंद्र बरिगीदाद द्वारा किया गया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस समारोह में स्कूल के सीईओ कीर्तन कुमार, अध्यक्ष मंजप्पा, सुनीता मनजप्पा , ट्रस्टी वरुण कुमार प्रधानाचार्य रेणुकादेवी,मुख्य रेफरी शाम मनोहर, अखिल भारतीय टेबल टेनिस महासंघ, सीबीएसई पर्यवेक्षक लोकेश उद्घाटन समारोह में शारीरिक प्रशिक्षक नेशनल पब्लिक स्कूल उपस्थित थे।







