मुजफ्फरनगर ,(Shah Times) । युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मंडल की मीरापुर सीट से विधायक चंदन चौहान को रालोद ने सोमवार शाम बिजनौर सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया।
उनके नाम की घोषणा पार्टी अध्यक्ष एवं सांसद जयंत चौधरी ने आज शाम की। इसी के साथ जयंत चौधरी ने अपने दूसरे उम्मीदवार राजकुमार सांगवान को अपनी गृह सीट बागपत से उम्मीदवार घोषित किया है। चंदन चौहान का यह पहला लोकसभा चुनाव होगा। वह 2022 में मीरापुर सीट से सपा समर्थन से रालोद उम्मीदवार के रूप में भारी मतो से विधानसभा चुनाव जीते थे। उनके पिता स्वर्गीय संजय चौहान इसी सीट से भाजपा-रालोद गठबंधन से सांसद चुने गए थे। दस साल बाद उनके पुत्र चंदन चौहान को सांसद बनने का अवसर मिला है।
उनके टिकट की घोषणा होते ही हजारो लोगो की भीड उनके आवास पर पहुंच गई। चंदन चौहान ने उम्मीदवार बनाए जाने के लिए अध्यक्ष जयंत चौधरी का आभार जताया।
चंदन चौहान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बिजनौर की जनता उन्हें अवश्य ही आशीर्वाद प्रदान करेगी। वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रालोद को मजबूत करेंगे और भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने में अपना भरपूर योगदान करेंगे।
चंदन चौहान को पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनाए जाने की पेशकश भी की थी लेकिन उनकी इच्छा अपने पिता की तरह संसद में जाने की थी। जिसका जयंत चौधरी ने सम्मान किया और उन्हें टिकट देकर उपकृत किया।