मुख्यमंत्री धामी ने इन्वेस्टर समिट प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की

Chief Minister Dhami

Report by – Anuradha Singh

देहरादून l उत्तराखंड (Uttarakhand)के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने गुरूवार को अपने आवास में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit)के लिए विभागों द्वारा परियोजनाओं पर किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की।धामी (Chief Minister Dhami)ने आज यहां बैठक में राज्य में निवेश को तेजी से बढ़ाने के लिए विभागों में बनी योजनाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्राप्त सुझावों को शामिल करते उसमें आवश्यक संशोधन के साथ प्रस्ताव लाये जाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।


उन्होंने कहा कि सभी विभागीय सचिव इस पर विशेष ध्यान दें कि इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit)शुरू होने तक विभिन्न परियोजनाओं के तहत काफी अच्छी ग्राउंडिग हो जाए। राज्य में निवेश को तेजी से बढ़ाना राज्य सरकार(state government) की शीर्ष प्राथमिकता है। सभी विभागीय सचिव इसके लिए नियमित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करें।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों के लैंड बैंक की पोर्टल के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाय। निवेश के लिए आवश्यकतानुसार भूमि का सही उपयोग होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो भी निवेश प्रस्ताव आ रहे हैं उनकी जल्द ग्राउंडिंग हो जाए। राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए विभागों द्वारा जो भी योजना बनाई जा रही है उसका क्रियान्वयन सुनियोजित तरीके से हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि नीतियों का सरलीकरण के साथ ही निवेशकों (investors)को सभी अनुमतियां समय पर मिल जाएं।

SHAHTIMES DEHRADUN 7 SEPT 23 E-PAPER

मुख्यमंत्री (Chief Minister Dhami) ने राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए पर्यटन(Tourism), कृषि(Agriculture), मैन्युफैक्चरिंग(Manufacturing), स्वास्थ्य(Health), आयुष(AYUSH), शहरी विकास(Urban Development), ऊर्जा आईटी(Energy IT), खेल(Sports), स्किल डेवलपमेंट एवं तकनीकि शिक्षा(Skill Development and Technical Education), उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा(Higher and Secondary Education), परिवहन (Transport)एवं अन्य क्षेत्रों में विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी सचिवों को निर्देश दिये कि कार्यों में और तेजी लाने के लिए अपने विभागों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाय।

उन्होंने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने के लिए और प्रभावी प्रयासों की जरूरत है। राज्य का समग्र विकास पर्वतीय क्षेत्रों के विकास से ही संभव है। पर्वतीय क्षेत्रों में निवेशकों को निवेश करने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश के लिए अनेक संभावनाएं हैं, इन संभावनाओं को हमें कार्यरूप में लाकर प्रदेश की आर्थिकी को तेजी से बढ़ाना है।

शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here