
शाह टाइम्स से संक्षिप्त भेंट में दिल्ली से लौटकर बुधवार की शाम सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा
देहरादून । मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं भी जोर पकड़ने लगी हैं। लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अभी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिया है। इस सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हमारे यहां सभी निर्णय सामूहिक तौर पर होते हैं, और पार्टी में सभी बिंदुओं पर विचार करके निर्णय लिए जाते हैं
https://drive.google.com/file/d/1Ugm_Z6ChVhhLnqiddTL7iUT8ujziy4WT/view?usp=sharing
दिल्ली से लौटकर बुधवार की शाम सचिवालय में शाह टाइम्स से संक्षिप्त भेंट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दिल्ली दौरे पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। पीएम मोदी का उत्तराखंड राज्य से स्नेह है और उनका आशीर्वाद राज्य को मिलता रहता है। बहुत योजनाओं की स्वीकृति मिल रही है। 951 करोड़ रुपये की विशेष सहायता मिल रही है, अन्य कई प्रस्ताव भी स्वीकृत हुए हैं। सीएम धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद भी किया।
दिल्ली दौरे को लेकर मंत्रिंडल विस्तार की चर्चाओं पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि इस बार वे पीएम मोदी से विकास कार्यों , राज्य में आपदा की स्थिति, चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा, बद्रीनाथ मास्टर प्लान, श्री केदारनाथ और ऋषिकेश -कर्णप्रयाग आदि योजनाओं के संदर्भ में भी मिलने गये थे। विकास योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री को जानकारी दी गई है।