
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी
बागेश्वर से संबंधित मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की
उपचुनाव से पहले घोषणाओं को अमल में लाने की कोशिश में सरकार
रिपोर्ट- मौ. फहीम ‘तन्हा’
देहरादून। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को मुख्यमंत्री घोषणाओं का क्रियान्वयन शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए हैं। ये निर्देश उन्होने मुख्यमंत्री द्वारा बागेश्वर विधानसभा के लिए की गई कुल 17 घोषणाओं की प्रगति की सचिवालय में समीक्षा के दौरान दिए। एसीएस राधा रतूड़ी ने स्पष्ट किया कि सभी विभाग टारगेट ओरिएंटेड कार्यशैली के साथ सरलीकरण की प्रक्रिया को अपनाते हुए मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर गंभीरता से कार्य करें।
[dflip id=”20046″ ][/dflip]
बैठक के दौरान धर्मस्व विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत बागनाथ मंदिर में निर्माणाधीन धर्मशाला एवं काल भैरव धर्मशाला के पुनरुद्धार के लिए शासनादेश एवं धनराशि जारी कर दी गई है। हरज्यू मन्दिर दफौट, नीलेश्वर एवं चण्डिका मन्दिर, बागेश्वर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कार्यवाही गतिमान है। कोट भ्रामरी मंदिर के स्थल विकास के सम्बन्ध में भी कार्यवाही गतिमान है।
बैठक में लोक निर्माण विभाग ने जानकारी दी कि पालडी से जैन करास मोटर मार्ग एवं गुरना से नैनी उडियार मोटर मार्ग के डामरीकरण के सम्बन्ध में शासनादेश जारी हो चुका है। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि बागेश्वर जिला चिकित्सालय के भवन की स्वीकृति के सम्बन्ध में कार्यवाही गतिमान है। नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि बैजनाथ मेला डूंगरी हेलीपैड विस्तारीकरण के सम्बन्ध में जल्द ही सर्वेक्षण की कार्यवाही आरंभ की जाएगी। बैठक में परिवहन एवं प्रस्तावित बागेश्वर-टनकपुर रेलवे लाईन के सर्वे को लेकर भी जानकारी ली गई।
[dflip id=”19519″ ][/dflip]
बैठक में सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी, हरीचंद सेमवाल, अपर सचिव विनीत कुमार, डॉ.अमनदीप कौर, सी. रविशंकर, जगदीश काण्डपाल तथा संबंधित विभागों के अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे।