
एससीओ एक अंतरसरकारी संगठन है। मौजूदा समय में इस में चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं
बीजिंग। चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने मंगलवार को कहा कि चीन शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के सदस्य देशों के साथ कानूनी सहयोग मजबूत करने के लिए तैयार है।
चीन के केंद्रीय टेलीविजन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जिनपिंग ने कहा,“चीन (China) एससीओ के अन्य सदस्य देशों के साथ काम करने, नए युग में कानून और न्यायिक प्रशासन के क्षेत्र में लगातार संपर्क और सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है।” एससीओ के न्याय मंत्रियों की 10वीं बैठक मंगलवार को शंघाई में शुरू हुई।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उल्लेखनीय है कि एससीओ एक अंतरसरकारी संगठन है। मौजूदा समय में इस में चीन (China), भारत (India), कजाकिस्तान (Kazakhstan), किर्गिस्तान (Kyrgyzstan), पाकिस्तान (Pakistan), रूस (Russia), ताजिकिस्तान (Tajikistan) और उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) शामिल हैं। इसमें अफगानिस्तान (Afghanistan), बेलारूस (Belarus), ईरान (Iran) और मंगोलिया (Mongolia) जैसे चार पर्यवेक्षक देश भी हैं, जबकि आर्मेनिया (Armenia), अजरबैजान (Azerbaijan), कंबोडिया (Cambodia), नेपाल (Nepal), श्रीलंका (Sri Lanka) और तुर्की (Turkey) संगठन के संवाद भागीदार हैं।