नगर में कहीं भी किसी भी तरह का अतिक्रमण ना करें अधिशासी अधिकारी ने कड़े शब्दों मे चेतावनी दी है कि अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी
सहसवान। शुक्रवार को हुई भयंकर बारिश के चलते बारिश के कारण अधिकांश मोहल्लों गलियों में पानी भरने से नागरिकों का निकलना दूभर हो गया। मोहल्ला शहवाजपुर (Shahwajpur) , मुख्य बजार अकबराबाद (Akbarabad), जहांगीराबाद (Jahangirabad), नवादा (Nawada), सेफुल्लागंज (Sefullaganj) सहित दर्जनो दुकानों और घरों पानी भर गया गालियां जलमंग्न हो गई । जिसके चलते लोगों भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा । इधर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां अधिशासी अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार (Dr. Rajesh Kumar) के निर्देशन मे चलाये जा रहे सफाई अभियान के तहत नालों की तलीझाड सफाई जारी है ।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
पालिका द्वारा सफाई कर्मियों की टीमे बनाकर नगर को साफ सूथरा रखने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है । शुक्रवार को भी नालों की सफाई का कार्य जारी है इसी क्रम मे को बड़े नाले की सफाई के साथ ही छोटे नालों की सफाई की गई । पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली ने बताया कि सफाई कर्मी नगर के प्रत्येक वार्ड के हिसाब से नालो की सफाई कराई जा रही । जिससे जल भराव की समस्या से छुटकारा मिल सके इसके साथ ही नगर पालिका (Municipality) को साफ सुथरा बनाने के लिए साफ सफाई काम बहुत तेजी से चल रहा है । पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए लाइटों को भी लगातार ठीक किया जा रहा है ।
नगर की जनता को बीमारियों और संक्रमण से बचाने के लिए सफाई अभियान जारी है । नगर में कहीं भी किसी भी तरह का अतिक्रमण ना करें अधिशासी अधिकारी ने कड़े शब्दों मे चेतावनी दी है कि अतिक्रमण स्वयं हटा ले अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी दूकानदारों द्वारा नालों पर अतिक्रमण करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा । इस मौके पर सफाई अधिकारी अब्दुल फरीद खान सहित तमाम पालिका कर्मी मौजूद रहे ।
डॉ राशिद अली खान सहसवान बदायूं