देवभूमि में बन रही वेब सीरीज ‘काफल’ की टीम को सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार को बलरामपुर हाउस नैनीताल (Nainital) में हिमश्री (Himashree) फिल्म और डिज्नी हॉटस्टार (Disney hotstar) के संयुक्त तत्वाधान में बन रही वेब सीरीज ‘काफल’ (Web series kaphal ) की टीम को शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर सीएम ने कहा कि यह उत्तराखंड (Uttarakhand) के लिए गर्व का विषय है कि काफल के सम्पूर्ण पौष्टिक गुणों को समेटते हुए उत्तराखंड की वास्तविकता को काफल वेब सीरिज में दर्शाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिनेमा समाज का दर्पण है जो उस क्षेत्र विशेष की सभी गतिविधियों को फिल्मों के माध्यम से आम लोगों के सामने प्रस्तुत करता है।

उत्तराखंड (Uttarakhand) अपनी प्राकृतिक सुंदरता, हिमालय पर्वत और नदियों से घिरा हुआ है उसी तरह यह वेब सीरीज़ अपने नाम की तरह पहाड़ की भौगोलिक, सामाजिक, आधुनिक और सांस्कृतिक सद्भाव को कवर करती है। सीएम ने फिल्म निर्माताओं से अपील की है कि वे उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में आएं और प्राकृतिक वातावरण का पूरा लाभ उठाते हुए फिल्में बनाएं।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

सीएम ने बताया कि हाल ही में सरकार को बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवार्ड मिला है। सरकार द्वारा ऑनलाइन प्राधिकरण की व्यवस्था की गई है। सीएम ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार इसके लिए काम कर रही है और अन्य राज्यों की फिल्म नीतियों का अध्ययन कर उन्हें बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कुमाऊंनी, गढवाली एवं जौनसारी फिल्मों, वेब सीरिज आदि के लिए 5050% सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। । इससे स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि देश में उत्तराखंड शूटिंग (Uttarakhand shooting) के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान बन गया है। आगे आने वालों सालों में और अधिक फिल्मों के बनने से उत्तराखंड में होने से होटल व्यवसायियों के साथ-साथ पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों, टैक्सी संचालकों और गाइडों को भी लाभ होगा। उत्तराखंड के विभिन्न किरदारों पर कॉमेडी बेस्ड वेब सीरीज काफल बनाई जा रही है। काफल उत्तराखंड (Uttarakhand) के लोगों को फिर से उत्तराखंड से जोड़ने का एक प्रयास है।

वेबसीरिज में 150 स्थानीय कलाकार शामिल हैं, साथ ही पहाड़ के संगीत, खूबसूरती को शो के जरिए विश्व को दिखाया जायेगा। काफल वेबसीरीज में दिव्येंदु शर्मा, मुक्ति मोहन, विनय पाठक, कुशा कपिला सहित अनेक कलाकार शामिल है। प्रेम मिस्त्री के कुशल निर्देशन में इस समूह में आयुषि, हेमंत पांडे और इश्त्याक खान जैसे कलाकार भी हैं।

इस अवसर पर एसएसपी पीएन मीणा विधायक सरिता आर्या, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, डीआईजी डा0 योगेन्द्र सिंह रावत, राम सिंह कैडा, आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना के साथ ही काफल वेबसीराज के किरदार एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here