
Karnataka Police registers FIR over fake social media post targeting Colonel Sofia Qureshi’s in-laws – Shah Times Exclusive
कर्नाटक पुलिस ने कर्नल सोफिया कुरैशी के ससुराल पर हमले की अफवाह फैलाने वाले फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट पर एफआईआर दर्ज की है। आरोपी कनाडा का निवासी बताया गया है। पुलिस और साइबर एजेंसियां सक्रिय।
बेलगावी, (Shah Times)। भारतीय सेना में प्रतिष्ठित महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाए गए एक फर्जी पोस्ट के बाद कर्नाटक पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। यह पोस्ट दावा कर रहा था कि बेलगावी स्थित उनके ससुराल वालों के घर पर हमला हुआ है, जो पूरी तरह झूठ और भ्रामक निकला।
यह फेक पोस्ट माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर अपलोड की गई थी, जिसे बाद में हटा दिया गया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह पोस्ट भारत के बाहर से कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया से किया गया था, जहां के निवासी उद्दीन को इसका मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है।
इसके अलावा ‘खुबानी’ और ‘ड्रम्मी’ नामक हैंडल्स के जरिए दो अन्य यूजर्स ने इस फर्जी खबर को रीट्वीट किया, जिन्हें भी एफआईआर में नामजद किया गया है। पुलिस उनकी पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच कर रही है।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने बयान जारी कर कहा कि “ऐसे मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक को सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।”
सुरक्षा के मद्देनजर, कर्नल सोफिया कुरैशी के ससुराल स्थित आवास पर दो पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस अधिकारी, साइबर क्राइम यूनिट और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर इस मामले की गहन जांच में जुटे हुए हैं।
विशेष चिंता का विषय यह है कि इस तरह की गलत सूचना देश की सुरक्षा, सामाजिक सद्भाव और सेना के मनोबल को नुकसान पहुंचाने की मंशा से फैलाई जाती है। अधिकारियों ने नागरिकों से सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं से सतर्क रहने और ऐसी सामग्री की सूचना तुरंत प्रशासन को देने की अपील की है।
#KarnatakaPolice #FakeNewsAlert #SofiaQureshi #Belagavi #CyberCrime #IndianArmy #SocialMediaAbuse #ShahTimes