
Students of Sharaden School pose in traditional attire during the Indian Language Summer Camp, marking the culmination of the Punjabi language activities – Shah Times
शारदेन स्कूल में भारतीय भाषा समर कैंप का आयोजन, पंजाबी गतिविधियों का भव्य समापन
शारदेन स्कूल में भारतीय भाषाओं का उत्सव!गुरुमुखी से लेकर पंजाबी संस्कृति तक, छात्रों ने सीखा भाषा के साथ संस्कार। देखें समर कैंप की झलकियां।
मुज़फ्फरनगर, (Shah Times)। शारदेन स्कूल, मुज़फ्फरनगर में सीबीएसई के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत भारतीय भाषा समर कैंप 2025 का आयोजन किया गया। इस सप्ताहव्यापी आयोजन की शुरुआत 22 मई 2025 को हुई, जिसमें भारत की विविध भाषाओं, सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक कलाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई रचनात्मक गतिविधियाँ संचालित की गईं।
कैंप के अंतर्गत पंजाबी भाषा और संस्कृति से संबंधित गतिविधियों का विशेष आयोजन किया गया, जिसका समापन उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने गुरुमुखी लिपि का अभ्यास किया, पंजाबी में संवाद बोले, स्लोगन लिखे, पहेलियों के उत्तर दिए और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
इस सप्ताह भर चले इस समर कैंप में करीब 120 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सीबीएसई द्वारा प्रस्तावित इस पहल का उद्देश्य छात्रों को बहुभाषी कौशल से लैस करना और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बहुभाषावाद सिद्धांत को साकार करना है।





शारदेन स्कूल की प्रधानाचार्य धारा रतन ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से छात्रों को पंजाब की सांस्कृतिक विविधता, धार्मिक परंपराओं और सामाजिक रीति-रिवाजों के बारे में जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को गुरुमुखी में लेखन प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें अक्षर ज्ञान के साथ भाषा की बारीकियाँ भी समझाई गईं।
प्रमुख गतिविधियों में इंट्रोडक्शन सेशन, वोकैबुलरी बिल्डिंग, प्रैक्टिकल कन्वर्सेशन, कल्चरल लर्निंग, कॉन्फिडेंस बूस्ट जैसे प्रेरणादायक सत्र शामिल रहे। इन सभी गतिविधियों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और नई भाषा सीखने का उत्साह दिखाया।
रितु देशवाल, परविंदर कौर सहित अन्य शिक्षकों ने बच्चों को पंजाबी भाषा सिखाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। समापन समारोह में भाषा आधारित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
#ShahTimes #SharadenSchool #IndianLanguages #PunjabiLearning #NEP2020 #SummerCamp2025 #Muzaffarnagar