
राजनीतिक स्वार्थ का फैसला ज्यादा इससे गरीब जनता को तुरन्त राहत मिलना मुश्किल, फिर भी केवल प्रचार पर सरकारी धन का भारी खर्च करना क्या उचित
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने रविवार को कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) से ठीक पहले कांग्रेस सरकार (Congress government) द्वारा न्यूनतम आय गारंटी योजना (Minimum Income Guarantee Scheme) की घोषणा करना महज राजनीतिक स्टंट है।
[dflip id=”20046″ ][/dflip]
मायावती ने ट्वीट किया “ राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा आमचुनाव से ठीक पहले न्यूनतम आय गारण्टी योजना आदि की घोषणा करना यह जनहित का कम तथा इनके राजनीतिक स्वार्थ का फैसला ज्यादा। इससे गरीब जनता को तुरन्त राहत मिलना मुश्किल, फिर भी केवल प्रचार पर सरकारी धन का भारी खर्च करना क्या उचित।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उन्होने कहा “ वैसे तो गहलोत सरकार अपने पूरे कार्यकाल कुंभकर्ण की नींद सोती रही और आपसी राजनीतिक उठापटक में ही उलझी रही, वरना जनहित व जनकल्याण से जुड़े अनेकों कार्य प्रदेश की जनता की गरीबी, बेरोजगारी, उनके पिछड़ेपन व तंगी के हालात के कारण सरकार द्वारा काफी पहले ही शुरू कर देना जरूरी था।
गौरतलब है कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने शुक्रवार को न्यूनतम आय गारंटी विधेयक पारित किया था। विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार को युवा बेरोजगारों तक पहुंचने की कोशिश माना जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि न्यूनतम आय की गारंटी के अधिकार वाला राजस्थान पहला और अकेला राज्य बन रहा है।