बिजली बिल जमा नहीं करने वाले 3 लाख बकाएदारों के कटेंगे कनेक्शन

एकमुश्त समाधान योजना (OTS) के तहत बिजली बिलों का बकाया जमा नहीं करने वाले तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी

गाजियाबाद,(Shah Times)। विद्युत विभाग के बकायेदारों द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए शुरू की गई एकमुश्त समाधान योजना (OTS) के तहत बिजली बिलों का बकाया जमा नहीं करने वाले तीन लाख से अधिक उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी की जा रही है। 

इस संबंध में विद्युत वितरण निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। तीनों जोन के उपभोक्ताओं पर लगभग 450 करोड़ रुपए बकाया हैं। उम्मीद से कम वसूली पर विभाग द्वारा अब कार्रवाई की जा रही है। विद्युत वितरण निगम जोन-1 के चीफ इंजीनियर नीरज स्वरूप ने बताया कि बिजली बिलों का बकाया जमा नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। कनेक्शन कटने की स्थिति से बचने के लिए पुराने बिल जमा करने होंगे। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

जिले में बिजली बिलों के बकाएदारों को उनके पुराने बिलों का भुगतान करने का अवसर देने के लिए विद्युत निगम ने प्रदेश व्यापी वन टाइम सेटलमेंट योजना शुरू की थी। योजना के तहत पुराने बिल जमा करने पर सरचार्ज में 90 प्रतिशत तक की राहत दी गई थी। पिछले साल 8 नवंबर से 30 जनवरी तक तीन चरणों और एक अतिरिक्त समयावधि तक अभियान चलाया गया। इसमें लोगों को ऑनलाइन और ऑफलाइन बिल जमा करने की सुविधा दी गई थी। योजना में एक लाख से अधिक बकाएदारों ने करीब 200 करोड़ रुपए से अधिक रुपए जमा कराए थे। इस अभियान के बाद भी तीन लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। इन्होंने अभी तक बिजली बिलों का बकाया जमा नहीं किया हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं पर लगभग 450 करोड़ रुपए बकाया है। इस संबंध में सख्त कदम उठाते हुए विद्युत निगम ने कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 

बीते दिनों में तीनों जोन क्षेत्र में दर्जनभर से अधिक स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 500 से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट चुके हैं। आगे भी कार्रवाई की जाएगी। विद्युत निगम के अधिकारियों ने बताया कि कनेक्शन कटने की चेतावनी के बाद बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में राहत का लाभ नहीं मिलेगा।बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को उन्हें बकाया के साथ सरचार्ज भी देना होगा। हालांकि लोग सरचार्ज में राहत दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

विद्युत निगम के चीफ इंजीनियर ने बताया कि अभियान चलाने से पूर्व पुराने बकाएदारों को फोन करके बिल जमा करने की अपील की जाती है।जो भी लोग फोन करने पर बिल जमा कर देंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी।बीते दिनों में इस प्रकार से बहुत से लोग अपने बकाया बिल जमा कर चुके हैं।संभव है कि आने वाले दिनों में इस प्रकार बिल जमा कराने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हो जाए।

~Asif Khan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here