
बढ़ती उम्र के साथ-साथ हमारी हड्डियां भी कमजोर होना शुरू हो जाती है, साथ ही साथ शरीर में कैल्शियम की कमी भी हो जाती है। ऐसे में हमारा खानपान अच्छा होना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें अपनी डाइट में भरपूर पोषक तत्व वाली चीजों को शामिल करना चाहिए। इसलिए हम आपको बताते हैं कि हमें अपनी डाइट में कौन-कौन से फूड्स शामिल करने चाहिए। जिससे हम लंबे समय तक स्वस्थ रह सके।
व्यक्ति जैसे-जैसे बड़ा होने लगता है वैसे-वैसे उसकी हड्डियां कमजोर होना शुरू हो जाती हैं। ऐसे में खानपान का अच्छा होना बेहद जरूरी है। खानपान कैल्शियम से भरपूर होगा तो हड्डियों को भी मजबूती मिलेगी। इससे हड्डियों के टूटने और चटकने जैसी संभावनाएं भी कम होती हैं। अगर आप भी हाथ-पैरों समेत शरीर के बाकी हिस्सों में हड्डियों में दर्द महसूस करते हैं तो यहां जानिए हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए खानपान में कैल्शियम से भरपूर किन चीजों को शामिल किया जा सकता है। कैल्शियम एक ऐसा खनिज है जो हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है और हड्डियों की सेहत को दुरुस्त रखने में असरदार है।
कैल्शियम से भरपूर इन चीजों का करें सेवन?
सोयाबीन
सोयाबीन कैल्शियम से भरपूर होती है। इसे वीगन डाइट का भी हिस्सा बनाया जा सकता है। सोयाबीन के अलावा सोयाबीन से बनने वाले टोफू या सोयामिल्क को भी डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है।
पालक
पालक उन सब्जियों में शामिल है जिनसे शरीर को कैल्शियम की अच्छी मात्रा मिल जाती है। पालक के अलावा ब्रोकोली, पत्तागोभी और गोभी भी शरीर को अच्छी मात्रा में कैल्शियम देती है।
दूध
दूध कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर होता है। ऐसे में दूध के सेवन से हड्डियों को भरपूर पोषण मिलता है और हड्डियां मजबूत बनती हैं। दूध के अलावा दूध से बनने वाली अन्य चीजों जैसे दही और चीज को डाइट में शामिल करने पर भी शरीर को अच्छी मात्रा में कैल्शियम मिल जाता है।
बादाम का सेवन करना
बादाम उन सूखे मेवों में शामिल है जिसके सेवन से शरीर को भरपूर मात्रा में कैल्शियम मिलता है। बादाम फैटी एसिड्स, विटामिन ई, प्रोटीन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स का अच्छा स्त्रोत होता है।
राजमा, चने, सलाद
राजमा जैसे काबुली चना, काले चने और हरे चने कैल्शियम के अच्छे स्त्रोत होते हैं। इन्हें डाइट में सब्जी बनाकर या फिर सलाद वगैरह बनाकर भी शामिल किया जा सकता है।
काले तिल
काले तिल कैल्शियम के अच्छे स्त्रोत होते हैं। इनमें प्रोटीन, हेल्दी फैट्स और विटामिन बी कॉम्प्लेक्स की भी अच्छी मात्रा होती है। काले तिल के लड्डू या चिक्की बनाकर खाए जा सकते हैं या फिर इन्हें सलाद में डाला जा सकता है।
अखरोट
अखरोट भी कैल्शियम के अच्छे स्त्रोत हैं। कैल्शियम के अलावा अखरोट में हेल्दी फैट्स और प्रोटीन की भी भरपूर मात्रा पाई जाती है।