
कुछ लोगों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है हल्दी का सेवन करना।
यह बात तो सभी जानते हैं कि हर फायदेमंद चीज के कुछ नुकसान भी जरूर होते हैं। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने, उन्ही में से एक हल्दी भी है। हल्दी एक ऐसा मसला है जो तकरीबन हर सब्जी में इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी को हम अपनी सेहत से लेकर अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं हल्दी के भी कुछ नुकसान होते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं की हल्दी का सेवन करने से हमारी सेहत को क्या नुकसान पहुंचाते हैं। आईए जानते हैं।
हल्दी एक ऐसा मसाला है जो लगभग हर सब्जी में इस्तेमाल किया जाता है. यह खाने का स्वाद, सेहत और सुदरंता को बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक, एंटी-बायोटिक गुण शरीर को कई तरह के लाभ पहुंचाने में मददगार हैं। जहां इसके कई फायदे हैं। वहीं, कुछ नुकसान भी हैं। कई लोगों के लिए हल्दी का सेवन हानिकारक हो सकता है। आखिर किन लोगों को नहीं खानी चाहिए हल्दी, आइए जनतें हैं?
हल्दी से होने वाली परेशानियां
पेट संबंधी समस्या होना
ज्यादा मात्रा में हल्दी का सेवन पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे गैस, पेट दर्द, पेट फूलने और दस्त को बुलावा दे सकता है।
किडनी स्टोन के लिए नुकसानदायक
हल्दी में पाया जाने वाला ऑक्सालेट किडनी स्टोन का खतरा बढ़ा सकता है।ऐसे में जो लोग पहले से ही स्टोन की समस्या से पीड़ित हैं उन्हे इसके ज्यादा सेवन से बचना चाहिए।
एलर्जी होना
कुछ लोगों को ज्यादा मात्रा में हल्दी का सेवन करने से त्वचा पर एलर्जी जैसे खुजली, लाल चकत्ते और सूजन हो सकती है।
लिवर पर बूरा प्रभाव पड़ना
हल्दी का ज्यादा सेवन करने से लिवर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में लिवर की समस्या से पीड़ित लोगों को इसका ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए।