
अजमेर दरगाह अंजुमन शेखजादगान
अजमेर। राजस्थान (Rajasthan) में अजमेर दरगाह से जुड़ी खादिमों की संस्था अंजुमन यादगार शेखजादगान (Anjuman Memorial Sheikhzadgan) के लिए चुनाव कार्यक्रम तीस दिन में घोषित करने के आदेश न्यायालय ने दिये हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल न्यायाधीश मुकेश कुमार मीणा (Mukesh Kumar Meena) ने उक्त आदेश अंजुमन यादगार से (Anjuman Memorial) ही जुड़े सदस्यों की अर्जी का निपटारा करते हुए दिये। बताया जा रहा है कि न्यायालय आदेश में चुनाव तिथि तीस दिनों में घोषित करे तथा परिणाम आने तक बिजली-पानी बिलों,विधिक खर्चों तथा विकलांग, वृद्धों-विद्यार्थियों की इमदाद के अलावा कोई दूसरा खर्च न करें ।
उल्लेखनीय है कि वर्तमान कमेटी को नियमानुसार चुनाव कराने थे लेकिन वे समय पर ऐसा नहीं कर सके।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
यहां गौरतलब है कि 30 दिन बाद यानि अगले महिने 8 या 9 जनवरी को ख्वाजा गरीब नवाज के 812 वें सालाना उर्स का झंडा चढ़ेगा । ऐसे में अनेकों खर्चों तथा आमदनी के चलते लेनदेन होंगे। परन्तु न्यायालय आदेशानुसार उर्स के दौरान ही चुनाव कराने होंगे , साथ ही अतिरिक्त खर्च भी नहीं किये जा सकेंगे , जिससे बाहर से आने वाले जायरीनों की सहूलियत प्रभावित होंगी।