
पुलिस की पिस्टल छीनकर भागा गौ तस्कर, मुठभेड़ में दबोचा
गाजियाबाद। गोमांस का तस्कर पुलिस की पिस्टल छीनकर भाग निकला। उसने पुलिस पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। उसके खिलाफ मुठभेड़ का केस भी लिखा गया है।
एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को सरना खुर्रमपुर गांव मार्ग पर एक धार्मिक स्थल के पास गोकशी की गई थी। पशुओं के अवशेष मिलने पर हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया था। पुलिस ने मामले अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
पुलिस ने गोकशी करने वालों की तलाश में टीम गठित की थी। एसीपी ने बताया कि सूचना पर गोकशी के मामले में शोएब उर्फ काला निवासी धोबीयान कॉलोनी को बागपत से गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में शोएब ने बताया था कि उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गोकशी की थी और इसके बाद सरना के जंगल में छुरी छिपा दी थी। रविवार सुबह करीब तीन बजे पुलिस शोएब को लेकर घटनास्थल के पास छूरी बरामद करने पहुंची। इसी बीच शोएब एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने लगा।






