
क्रेडाई एनसीआर ने लगाया शिविर, सैकड़ों महिला श्रमिकों के स्वास्थ्य की हुई जांच
गाजियाबाद। क्रेडाई एनसीआर (CREDAI NCR ) की महिला विंग ने कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाली महिला श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर (Health Camp) का आयोजन किया गया। क्रासिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) और आदित्य वर्ल्ड सिटी (Aditya World City) में शिविर के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं की जांच की गई।
इस दौरान महिलाओं को स्त्री रोगों के विषय में जागरूक करते हुए उन्हें चिकित्सा किट भी वितरित की गई। कैलाश अस्पताल के डाक्टरों के दल में शामिल डॉ. मेघा तिवारी (Dr. Megha Tiwari) और डॉ. आशु श्रीवास्तव (Dr. Ashu Srivastava) महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की। डॉक्टरों ने उन्हें काम करने के साथ ही अपनी सेहत को बेहतर बनाने और खानपान के टिप्स दिए।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
क्रेडाई एनसीआर के अध्यक्ष मनोज गौड़ ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर (Health Camp) के माध्यम से जांच के साथ ही महिलाओं को जागरूक भी किया गया है। इसका बेहद सकारात्मक परिणाम मिला है। क्रेडाई नॉर्थ जोन (CREDAI North Zone) के क्रेडाई महिला विंग (Credai Women’s Wing) की समन्वयक शिवानी प्रियम पटेल (Shivani Priyam Patel) ने कहा कि महिला विंग दिल्ली एनसीआर में विभिन्न स्थानों पर 10 से अधिक ऐसे शिविर आयोजित करेगी।






