
Sagar police seizes mobile phones, checkbooks, and ATM cards from an illegal cricket betting racket.
क्रिकेट सट्टेबाजी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों का लेन-देन उजागर
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलते हुए कई गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सागर जिले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया। छह से अधिक आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपये के लेन-देन का खुलासा।
सागर ,(Shah Times)। मध्यप्रदेश के सागर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय क्रिकेट सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में छह से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से आठ मोबाइल फोन, नौ चेकबुक, तीन पासबुक और पंद्रह एटीएम कार्ड बरामद किए हैं, जिनसे लाखों रुपये के अवैध लेन-देन का खुलासा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को राहतगढ़ बस स्टैंड के पास क्रिकेट सट्टा लगाने की गुप्त सूचना मिली थी। घेराबंदी कर जब एक संदिग्ध को पकड़ा गया, तो उसकी पहचान आकाश सेजवानी (निवासी सिंधी कैंप, सागर) के रूप में हुई। जांच में पता चला कि वह लंबे समय से क्रिकेट सट्टेबाजी में सक्रिय था। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू की।
पूछताछ के दौरान पुलिस को अन्य सदस्यों की जानकारी मिली, जिसके आधार पर पीयूष आहूजा, तुषार नागदेव, राहुल देवानी, साहिल बाघवानी, अंश गोधवानी, विशाल बाघवानी और शाद खान को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से सट्टेबाजी में प्रयुक्त अन्य सामग्रियां भी जब्त की हैं।
वर्तमान में पुलिस इस गिरोह के अन्य नेटवर्क की जांच कर रही है और इससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
Illegal Cricket Betting Racket Exposed in Sagar, Huge Transactions Uncovered