Legends League Cricket
आगरा । क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) से देश भ्रमण पर निकले लीजेंड्स क्रिकेटर लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी (Legends Cricket Trophy) के साथ आज ताजनगरी पहुंचे। रेलवे द्वारा क्रिकेटरों का स्वागत किया गया।
इंग्लैंड (England) के मोंटी पनेसर (Monty Panesar) आगरा (Agra) में ताजमहल (Taj Mahal) देखने के लिए उतर गए। साउथ अफ्रीका (South Africa) के जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes), सैयद किरमानी (Syed Kirmani) और ईश्वर पांडे (Ishwar Pandey) आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए।
लीजेंड्स क्रिकेट लीग (Legends Cricket League) का दूसरा संस्करण 18 नवंबर से शुरू हो रहा है। नौ दिसंबर तक लीग चलेगी। लीग पांच शहरों रांची (Ranchi), देहरादून (Dehradun), जम्मू (Jammu), विशाखापटनम (Visakhapatnam) और सूरत (Surat) में आयोजित की जाएगी। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (legends league cricket) ने भारतीय रेल के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय अभियान की घोषणा की है। इसी अभियान के तहत लीग की ट्रॉफी आठ नवंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) से यात्रा कर रही है। ट्रॉफी पूरे देश में 17 विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में जाएगी। इसी कार्यक्रम के तहत वंदे भारत (Vande Bharat ) से जोंटी रोड्स और मोंटी पनेसर यात्रा पर निकले हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस अभियान में गौतम गंभीर, सुरेश रैना, इरफान पठान, क्रिस गेल, केविन पीटरसन, एस श्रीसंत, पार्थिव पटेल, शेन वॉटसन, प्रवीण कुमार, झूलन गोस्वामी जैसे खिलाड़ी भी शामिल होंगे। उत्तर, दक्षिण, मध्य, पूर्व और पश्चिम जैसे पांच रेलवे क्षेत्रों में फैली वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करेंगे।
इस दौरान मोंटी पनेसर पत्रकारों से भी रूबरू हुए। वर्ल्ड कप को लेकर उनसे प्रतिक्रिया जानी गई तो उनका कहना था कि वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है और इस समय वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार भारत ही नजर आ रहा है।