
एशिया के सबसे लंबे किशोर करण सिंह की लंबाई 8 फीट 4 इंच है वह दसवीं कक्षा का छात्र हैनेशनल बास्केटबॉल टीम का सदस्य भी है
मुजफ्फरनगर,( Shah Times)। एशिया के सबसे लंबे किशोर को देखने हेतु मुजफ्फरनगर के एक हड्डी रोग विशेषज्ञ के नर्सिंग होम में लोगो की भीड़ लग गई ।लोग जब उस किशोर के आसपास से गुजर रहे थे तो उन्हें अपने छोटे होने का एहसास हुआ जिससे वह परेशान भी दिखे।
जानसठ रोड स्थित वर्धमान नर्सिंग होम में आए एशिया के सबसे लंबे किशोर करण सिंह की लंबाई 8 फीट 4 इंच है वह दसवीं कक्षा का छात्र है तथा सहारनपुर से अपनी मां श्वेतलाना को लेकर अस्पताल आया हुआ था। एशिया के सबसे लंबे किशोर को देखने के लिए नर्सिंग होम में लोगों के बीच उत्सुकता का माहौल बना रहा ।
कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उसकी वीडियो वायरल की जिसमें उसके आसपास खड़े अन्य लोग उससे काफी छोटे दिखाई दे रहे हैं ।
करण सिंह की मां श्वेतलाना मुजफ्फरनगर जिले के ककरोली गांव की रहने वाली है तथा करण सिंह इन दोनों परिवार सहित सहारनपुर में रह रहा है वह अपनी मां को दिखाने के लिए निजी अस्पताल में आया था।
करण सिंह के पिता संजय सिंह मूल रूप से मेरठ के मसूरी के रहने वाले हैं जिन्होंने बताया कि करण सिंह नेशनल बास्केटबॉल टीम का सदस्य भी है तथा उसे अपने लंबे कद के कारण अक्सर परेशानियां भी उठानी पड़ती है। बहुत से लोग करण सिंह से यह भी पूछते हैं कि उसका कद इतना लंबा कैसे हुआ जिसका उसके पास कोई जवाब नहीं है और वह इसके लिए ऊपर वाले की ओर इशारा कर देता है।