राष्ट्र और संस्कृति की रक्षा करने में बेटियों, बहनों और माताओं का बहुत बडा योगदान

Oplus_0

अनुशासित रहकर ही की जा सकती है देश की सेवा, मातृशक्ति के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता

भारत स्काउट और गाइड उ.प्र. के निर्देशन में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों की शिक्षिकाओं का बेसिक कोर्स ‘फॉर गाइड कैप्टन का आयोजन

मुजफ्फरनगर,(Shah Times)। प्रादेशिक मुख्यालय भारत स्काउट और गाइड उ.प्र. लखनऊ तथा महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशन में मेरठ एवं सहारनपुर मण्डल की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की शिक्षिकाओं का सात दिवसीय बेसिक कोर्स गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर नई मंडी स्थित वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज में विधिवत संचालित हो रहा है, जिसका शुभारम्भ प्रबंधक अरविंद कुमार के कर-कमलों से ध्वज शिष्टाचार के माध्यम से हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि भारत की संस्कृति को बचाने एवं राष्ट्रसेवा में महिलाएं हमेशा से ही अग्रणी रही हैं, इसलिए उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।


शिविर के प्रथम दिवस में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला ने शिविर का औचक निरीक्षण कर प्रतिभागियों को गाइडिंग का महत्व बताते हुए प्रेरित किया। बेसिक कोर्स गाइड कैप्टन ‘स्कीम ऑफ ट्रेनिंगÓ के अंतर्गत विधिवत संचालित हो रहा है। शिविर में सहारनपुर मंडल के जनपद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली से 21 प्रतिभागी तथा मेरठ मंडल के जनपद मेरठ, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड, बागपत से 34 प्रतिभागी तथा कुल 55 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि जीवन में अनुशासन का सबसे बडा महत्व है। छात्र-छात्राएं अनुशासित रहकर ही अपने जीवन को उज्जवल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमने इतिहास को भी देखा है, जिसके बाद यह ज्ञान हुआ है कि भारतीय संस्कृति को सुरक्षित रखने एवं राष्ट्र सेवा में महिलाओं का बहुत बडा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियों, माताओं और बहनों ने अनुशासित रहकर जिस तरह से राष्ट्र और संस्कृति की रक्षा की है, उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है, जिसमें बेटियों, बहनों एवं माताओं का बहुत बडा योगदान है, हम ऐसी बेटियों, बहनों और माताओं को सेल्यूट करते हैं।


शिविर के तृतीय दिवस राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा से डॉ. मुकेश कुमार सिंह (यूनिट प्रभारी, बालिका शिक्षा) ने शिविर का औचक निरीक्षण कर प्रतिभागियों का उत्साहवद्र्धन किया। शिविर में सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर मेरठ एवं सहारनपुर मंडल मयंक शर्मा, शिविर संचालिका सहारनपुर मंडल श्रीमती रिहाना सुल्तान, शिविर संचालिका मेरठ मंडल श्रीमती किरन शर्मा, कोर्स स्टाफ के रूप में श्रीमती ज्योति शर्मा, श्रीमती प्रभा दाहिया, श्रीमती गुंजन चौधरी, कु.ज्योति रानी अपने दायित्व का निर्वहन सक्रियता से कर रहे हैं।

जिला मुख्यायुक्त डॉ. कंचन प्रभा शुक्ला, जिला कमिश्नर (गाइड) एवं प्रधानाचार्या वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी डॉ. राजेश कुमारी, जिला कमिश्नर (स्काउट) विजय कुमार शर्मा, जिला सचिव श्रीमती लक्ष्मी अरोरा, जिला संगठन कमिश्नर स्काउट भारत भूषण अरोरा आदि अवपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

इस अवसर पर भारत लोक सेवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के.पी. चौधरी एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मेरठ प्रांत के संयोजक फैजुर रहमान मुख्य रूप से मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here