
नियुक्ति से वंचित रहे गए मृतक आश्रितों के विषय पर की गई चर्चा
बैठक में किया गया नई कार्यकारी का गठन
मृतक आश्रित संगठन के अध्यक्ष बने गंगा गिरी गोस्वामी
रोजगार न होने से मृतक आश्रित परिवारो की हालत दयनीय
बैठक में लिया निर्णय मुख्यमंत्री व परिवहन निगम के अधिकारियों से जल्द की जाएगी मुलाकात
टनकपुर (आबिद सिददीकी)। नगर क्षेत्र में संचालित दयानन्द इन्टर कालेज में रोडवेज मृतक आश्रित संगठन की बैठक सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में रोडवेज विभाग में नियुक्ति पाने से वंचित रह गए मृतक आश्रितों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार आयोजित बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी गंगा गिरि गोस्वामी के नाम का सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को पारित किया। इसके अलावा अन्य पदों पर
उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार महामंत्री शिबू कोषाध्यक्ष देवकी देवी संगठन मंत्री मोहित गुप्ता सलाहकार विनोद कुमार को चुना गया ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
बैठक में चर्चा करते हुए मृतक आश्रित संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गोस्वामी ने बताया कि वर्षों बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा नियुक्ति का रास्ता मृतक आश्रितों के लिए खोला है। परन्तु दुःख का विषय यह है कि शासन द्वारा जारी की गई सूची में कई मृतक आश्रितों का नाम छूट जाने से ऐसे परिवार बेहद परेशान है। उन्होंने बताया कि कुछ प्रकरण राज्य गठन से लेकर आज तक अभी भी लंबित हैं ।
मृतक आश्रित परिवहन निगम में नियुक्ती मिलने की आस में दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए हैं। इन सभी के पास आय के साधन न होने से परिवार का भरण पोषण कर पाना भी मुश्किल हो गया है। और कहा कि इन परिवारों की पारिवारिक एवं आर्थिक स्थिती बहुत ज्यादा दयनीय हो गई है। मृतक आश्रित पिछले कई वर्षों से परिवहन निगम में सरकार से अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति देने की गुहार लगाते लगाते अब थक गए हैं। बैठक मे तय किया गया कि शिष्टमण्डल मृतक आश्रितो के मामले में मुख्यमंत्री एवं परिवहन निगम के अधिकारियों से जल्द मुलाकात करेंगे।
बैठक में उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी गंगा गिरि गोस्वामी के अलावा कमलेश देवी, विनोद कुमार शिबू , देवकी देवी, मोहित गुप्ता , कुलदीप कुमार, पुष्पा गुप्ता, इन्दिरा देवी, शांति देवी आदि मौजूद रहे