
रहरा थाने में एक दरोगा पर लगाया घर में घुसकर अभद्रता करने का आरोप
दरोगा का अभी हुआ है दूसरे स्थान पर तबादला
गजरौला/अमरोहा, चेतन रामकिशन (Shah Times) । जिला पंचायत सदस्य पति पिंटू भाटी ने रहरा थाने में तैनात रहे एक दरोगा द्वारा उनके घर में घुसकर अभद्रता, एक अंतिम रिपोर्ट लगाने के नाम पर 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। इतना ही नहीं घर में मौजूद जिला पंचायत सदस्य रेशमा भाटी के साथ भी गाली गलौच की। उन्होंने एसपी से संबंधित दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, वहीं चेतावनी भी दी कि यदि समस्या का समाधान न हुआ तो वे परिवार सहित आत्मदाह करेंगे।
जानकारी के अनुसार गजरौला के चौधरी चरण सिंह नगर मोहल्ला निवासी पिंटू भाटी ने शनिवार को अपने फाजलपुर स्थित निजी अस्पताल में प्रेस वार्ता की।
बताया कि वह मूलरूप से रहरा थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव निवासी हैं। उनकी पत्नी रेशमा भाटी दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य हैं। उनके छोटे भाई का बीते 14 जनवरी को रिश्तेदार से मामूली रूप से विवाद हो गया था। बाद में रिश्तेदारों व संबंधियों के प्रयास से मामला रफा दफा हो गया। समझौते के बाद पुलिस को शपथपत्र दे दिए गए मगर रहरा थाने में तैनात रहा एक दरोगा समझौता व शपथपत्र को नहीं मान रहा है। वह अंतिम रिपोर्ट लगाने के नाम पर 40 हजार रुपये की मांग कर रहा है।
शनिवार की सुबह सात बजे दरोगा सिविल ड्रेस में उनके गजरौला स्थित घर पर आया। उसके साथ तीन साथी थे। घर पर मिलीं उनकी जिला पंचायत सदस्य पत्नी रेशमा भाटी के साथ गाली गलौज कर अभद्रता करते हुए 40 हजार रुपये की मांग की। घर की कुर्की करने की धमकी दी। अब दरोगा का तबादला हो गया।
पिंटू भाटी व उनकी पत्नी ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी है कि दरोगा के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह परिवार सहित आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।