
Uttarkashi
रिपोर्ट–चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। जिले के राजकीय इंटर कॉलेज कमद में इन दिनों कुछ ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिससे छात्र और उनके परिजन बुरी तरह दहशत में हैं। बीते रोज से स्कूल की कुछ छात्राएं बेहोश हो गईं, फिर यही बुधवार को भी हुआ। इस तरह एक-एक कर 39 छात्राएं और कई छात्रा बेहोश हो गए। घटना के बाद अभिभावक जहां इसे दैवीय प्रकोप बता रहे हैं, तो वहीं शिक्षा विभाग ने इसे मास हिस्टीरिया की घटना कहा है।इधर मुख्य शिक्षा अधिकारी सी एन काले ने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला आया है मैं प्रधानाचार्य से संपर्क कर रहा हूं उसी के बाद कुछ बता पाऊंगा।
जिले के कमद इंटर कालेज में नए भवन में बैठते ही छात्रा बेहोश होने लगीं। मामला डुंडा के राजकीय इंटर कॉलेज कमद का है जहां पहले एक साथ 10 बालिकाएं बेहोश हो गई।जिसके बाद छात्राओं को बाहर निकाला और मैदान में लाया तो वह चीखने चिल्लाने लगी है गौरतलब है कि इससे पूर्व ऐसा ही मामला उत्तराखंड के चंपावत जिले में भी सामने आया था जहाँ छात्राएं एक साथ रोने, चीखने और कक्षाओं से भागने लगी थी।