
अधिकारियों को गड्ढे भरकर पैचवर्क करने के दिए निर्देश
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका (DM Sonika) ने देर रात शहर की सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजपुर रोड (Rajpur Road), राजपुर रोड से क्रॉस मॉल रोड (Cross Mall Road), ईसी रोड से होते हुए सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क (IT Park) होते हुए कैनाल रोड (canal road) से राजपुर रोड (Rajpur Road) तक निरीक्षण किया।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोनिवि प्रांतीय खंड, निर्माण खंड (construction volume), स्मार्ट सिटी (smart City) के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों के गड्ढे भरने के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही ना हो। उन्होंने ड्रेनेज सिस्टम के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देशित किया कि सड़कों पर जलभराव ना हो इसके लिए उचित व्यवस्था की जाए तथा सड़कों पर गड्ढे ना रहे। कहा कि जहां पर गड्ढे हैं वहां पर गड्ढे भरकर पैच वर्क कर लिया जाए ताकि आमजन को परेशानी ना हो तथा किसी प्रकार की दुर्घटना घटित ना हो। इसका विशेष ख्याल रखा जाए।
[dflip id=”19519″ ][/dflip]
निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एवं प्रांतीय खंड के अधिकारी सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहे। जिला अधिकारी का निरीक्षण अभी गतिमान है जो कि देर रात तक चलेगा।