
डॉक्यूमेंट्री में रोशन फैमिली की तीन पीढ़ियों को दिखाया जाएगा।
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने प्रोड्यूसर (Producer) राकेश रोशन (Rakesh Roshan) अपनी फैमिली (Family) पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म (Documentary film) बना सकते हैं।
बॉलीवुड मे चर्चा है कि राकेश रोशन अपनी फैमिली की लेगसी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म (Documentary Film) बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन शशि रंजन (Shashi Ranjan) करेंगे। इसमें 1947 से लेकर रोशन फैमिली (Roshan Family) की अब तक जर्नी के बारे में बात की जाएगी।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
डॉक्यूमेंट्री (Documentary) में रोशन फैमिली की तीन पीढ़ियों को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में रोशन फैमिली (Roshan Family) की जर्नी ऋतिक के दादा संगीतकार रोशन (Roshan) से शुरू होगी। इसके बाद रोशन (Roshan) के दोनों बेटे राकेश रोशन (Rakesh Roshan) और संगीतकार राजेश रोशन (Rajesh Roshan) और पोते ऋतिक रोशन की जर्नी दिखायी जायेगी। माना जा रहा है कि इस डॉक्यूमेंट्री में कई और सुपरस्टार्स भी नजर आएंगे।







