नई दिल्ली। कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव, कई महासचिव और प्रभारी बदले गए.संगठन में हुए इस फेरबदल के बीच प्रियंका गांधी को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है। आखिर क्यों ?
क्योंकि कयास लगाए जा रहे हैं साल 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर पेश करेगी ।
कांग्रेस ने विभिन्न राज्यों के लिए प्रभारी नियुक्त करते हुए फिर के सी वेणुगोपाल को संगठन का जिम्मा सौंपा है जबकि गुरदीपसिंह सप्पल को प्रशासन का नया प्रभारी बनाया गया है।
कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने इन सभी प्रभारियों के नाम को मंजूरी दी है।उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को गुजरात, जितेंद्र सिंह को असम और मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि रणदीप सिंह सुरजेवाला कर्नाटक, दीपक बावरिया को दिल्ली के साथ हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार, सचिन पायलट को छत्तीसगढ़, अरविंद पांडे को उत्तर प्रदेश, कुमारी सैलजा को उत्तराखंड, जी ए मीर को झारखंड के साथ ही पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
कांग्रेस महासचिव के अनुसार दीपा दासमुंशी को केरल, लक्षद्वीप और तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार, जय राम रमेश संचार विभाग, के सी वेणुगोपाल को प्रभारी संगठन बनाया गया है। रमेश चेनिथला को महाराष्ट्र, मोहन प्रकाश को बिहार, डॉ चेल्ला कुमार को अरुणाचल, मेघालय तथा मिजोरम डॉ अजय कुमार को ओडिशा के साथ ही तमिलनाडु तथा पुद्दुचेरी का अतिरिक्त प्रभार, भारत सिंह सोलंकी को जम्मू कश्मीर, राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश तथा चंडीगढ़, सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान, देवेंद्र यादव को पंजाब, माणिक राव ठाकरे को गोवा, दमन दीयू तथा दादरा नागर हवेली, गिरीश चोडनकर को त्रिपुरा, सिक्किम, नगालैंड तथा मणिपुर, मणिक्कम टैगोर को आंध्र प्रदेश, अंदमान निकोबार तथा गुरदीप सिंह सप्पल को प्रशासन का प्रभारी बनाया गया है।
पार्टी ने सांसद डॉ नासिर हुसैन को कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय का प्रभारी महासचिव बनाया है। जबकि प्रणव झा को कांग्रेस अध्यक्ष कार्यालय में संचार विभाग का प्रभारी सचिव बनाया गया है।
Priyanka Gandhi ,Congress organization, presenting the Prime Minister , Loksabha elections 2024, Congress,
Priyanka Gandhi has no responsibility in the Congress organization, is this a direct indication of presenting the Prime Minister?